9453821310-मिर्जापुर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बाजीराव कटरा स्थित हड्डी का अस्पताल सिटी क्लीनिक में किया गया जिसमें आये हुए मरीजों का हृदय से संबंधित समस्याओं के उपचार की जानकारी ,जांच व उपचार हृदय रोग विशेषज्ञ मैक्स अस्पताल के कुशल डॉक्टर आनंद कुमार पांडेय के द्वारा किया गया |अस्पताल के द्वारा निरंतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता व स्वास्थ्य के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है ,इसमें विभिन्न प्रकार के रगों की समस्याओं के निदान हेतु समय-समय पर विशेषज्ञ डॉक्टर को शिवर में आमंत्रित किया जाता है | उसी क्रम में दिनांक १४-८-१८ को जाने माने डॉक्टर नई दिल्ली मैक्स हॉस्पिटल से मिर्जापुर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उपस्थिति होकर आये हुए लोगो का हृदय से संबंधित समस्याओं का निदान व बेहतर ह्रदय स्वास्थ की जानकारी व बारीकियों को बताया |बताया गया की मिर्ज़ापुर के लोकप्रिय व न्यायप्रिय DIG पीयुएष श्रीवास्तव भी दिल्ली से आये डॉक्टर्स से शिस्टाचार मुलाकात भी किया |
बेहतर ह्रदय स्वास्थ की जानकारी व बारीकियों को बताया-डॉक्टर आनंद कुमार पांडेय
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5