*भरत मिलाप, बरावफात सहित आगामी त्योहारो के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के नेतृत्व में शहर क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस व पीएसी बल के साथ किया गया फ्लैग मार्च, आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ त्योहारो को मनाने की अपील की गई —*
आज दिनांक 18.10.2021 को भरत मिलाप, बरावफात सहित आगामी त्योहारों के दृष्टिगत *पुलिस अधीक्षक मीरजापुर* के नेतृत्व में शहर क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस व पीएसी बल के साथ शान्ति व कानून व्यवस्था के बनाये रखने के दृष्टिगत फ्लैग मार्च किया गया । उक्त फ्लैग मार्च का आरम्भ थाना को0कटरा से किया गया जो शहर क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाके लालडिग्गी, इमामबाड़ा तिराहा, नारघाट, त्रिमुहानी, पक्काघाट रोड, तिवरानी टोला, सुन्दर घाट, वासलीगंज होते हुए संकट मोचन पर पहुंचकर समाप्त किया गया । इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग करते हुए तथा स्थानीय लोगों से जनसंवाद स्थापित कर त्योहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गयी, असामाजिक तत्वों में डर पैदा करनें तथा अमन चैन पसन्द नागरिको में सुरक्षित वातावरण के प्रति विश्वास बनाए रखने हेतु फ्लैग मार्च किया गया ।
उक्त फ्लैग मार्च के दौरान उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक थाना को0कटरा व थाना को0शहर, सम्बन्धित चौकी प्रभारीगण, पुलिस व पीएसी बल, क्यूआरटी टीम, महिला पुलिस बल, रिक्रूट आरक्षीगण, पीआरवी व बज्र वाहन सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
भरत मिलाप, बरावफात के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर ने शहर में किया फ्लैग मार्च
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5