
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के मालवीय कहे जाने वाले जगदीश सिंह पटेल के माता पनपत्ति देवी (83)वर्ष के देहांत की खबर सुनते ही भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ तमाम शुभचिंतकों में शोक की लहर देखी जा रही है |नक्सली क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने वाले जगदीश सिंह पटेल की माता कुछ दिनों से बीमार चल रही थी आज सायंकाल 7 बजे अंतिम सांस उन्होंने अपने आवास पर लिया, खबर सुनते ही सैकड़ों की संख्या में शुभचिंतकों का पहुंचना उनके आवास पर शुरू हो गया है बताया गया है कि कल सुबह 8:00 बजे चील्ह घाट पर उनके पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान मड़िहान से लाया जायेगा जहा उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा, जिसमें कई नेताओं के भी शामिल होने की बात की जा रही है।जगदीश पटेल की माता भी समाज के लिए सदैव कुछ न कुछ करती रहती थी जो भी उनसे मिलने जाता था सभी की समस्या सुनकर यथा संभव निवारण भी करती थी |कई सामाजिक कार्यो में भी उनका योगदान बना रहा था |