वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
डी0एम0 एस0पी0 ने किया कानून व शांति व्यवस्था के प्रगति की की समीक्षा
भूमि विवाद प्राथमिकत पर निस्तारण के निर्देश
मीरजापुर, 20 जून, 2020- जिलााकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अक्षीक्षक डा0 धर्म वीर सिंह ने आज कलेक्ट््रेट सभागार में जनपद के कानून एवं षांति व्यवस्था तथा भूमि विवाद सम्बन्धी निस्तारण के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित उप जिलाधिकारियो एव क्षेत्राधिकारियों को निर्देर्षित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रा में भूमि विवाद सम्बंधी प्रकरण को राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर मामले का निस्तारण करें। इस दौरान कानून एवं षांति व्यवस्था की समीक्षा की गयी जिसमें गुण्डा गैगेस्टंर, जिला बदर, महिला उत्पीडन, सहित अन्ंय विशयों पर विस्तृत समीक्षा गयी । इस दौरान अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल अजय सिंह, सभी उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।