*पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर व जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में किया गया सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी, उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारीगण को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश-*
आज दिनांक 06.06.2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर व जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में सैनिक सम्मेलन किया गया । सैनिक सम्मेलन के आयोजन में सर्वप्रथम जनपद के सभी थानों व शाखाओं से आये पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी व उनके निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया तत्पश्चात् पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर व जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा अपराध गोष्ठी की गई । जनपद की कानून व्यवस्था प्रमुख अपराधों विवेचनाओं के निस्तारण एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही आदि बिन्दुओं की समीक्षा की गयी । शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपदीय पुलिस द्वारा गांवो/मोहल्लों मे चौपाल लगाकर, स्कूल व कालेजों में जाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को उनकी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलम्बन के प्रति तथा उन्हे सुरक्षित परिवेश की अनुभूति, जनजागरूकता, आत्मरक्षा के बारे में तथा विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरो के बारें में जन जागरूकता के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी गई । अवैध/अपमिश्रित शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान एवं शराब माफिया भू माफिया वन माफिया के विरुद्ध कार्यवाही करने, महिला संबंधी अपराधों में अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही, गैंगस्टर अधिनियम एवं गुंडा अधिनियम की कार्यवाही तथा टॉप-10 अपराधियों, चार्ज शीट, एफआर का दाखिला, मालों का निस्तारण, खनन माफिया के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । पॉक्सो एक्ट व बलात्कार जैसे मुकदमों की विवेचनाओं का निस्तारण, बाइकर्स गैंग के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए, मुकदमों की प्रभावी पैरवी, इनामिया अपराधियों पर नकेल लगाने हेतु समुचित विधिक कार्यवाही निगरानी व चेकिंग, पुराने अपराधियों व हिस्ट्रीशीटरों की कड़ी निगरानी व चेकिंग, दुर्घटना से संबंधित प्रकरणों में प्राथमिकता के आधार पर अभियोग करने, चरित्र सत्यापन पासपोर्ट सत्यापन तथा शस्त्र लाइसेंस की रिपोर्ट शीघ्र प्रेषित करने, आईजीआरएस एवं अन्य शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध निस्तारण किये जाने के संबंध में, मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत सम्मन, वारण्ट, बीडब्ल्यू, एनबीडब्ल्यू का शत प्रतिशत समयबद्ध तामिला कराये जाने के संबंध में पुराने अभियोगो के तत्काल निस्तारण के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए ।
उक्त गोष्ठी में जेल अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, समस्त क्षेत्राधिकारी नगर, CFO, ARO, आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक, आरआई रेडियो, अपराध शाखा प्रभारी, अग्निशमन व वन विभाग अधिकारी सहित समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व शाखा प्रभारीगण उपस्थित रहे ।
भू माफिया वन माफिया के विरुद्ध कार्यवाही करने, हेतु बनाई गई रणनीति
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5