समाचारभैसोड़ बलाय पहाड़ के पास ट्रक एक्सीडेंट में दो की मौत

भैसोड़ बलाय पहाड़ के पास ट्रक एक्सीडेंट में दो की मौत


दिनांक 04.12.2021 को समय करीब 20.00 बजे थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत भैसोड़ बलाय पहाड़ के पास बड़का घुमान पर मध्य प्रदेश से ड्रमण्डगंज की तरफ आ रही बालू लदी ट्रक तथा ड्रमण्डगंज से मध्य प्रदेश की तरफ जा रही कोयले से लदी ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई, इसी दौरान पीछे से आ रही अन्य कार्बन लदी ट्रक भी टकराकर पलट गई । उक्त के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होने पर थाना हलिया पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायल 04 व्यक्तियों को इलाज हेतु हॉस्पिटल भिजवाया गया है । मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी लालगंज, प्रभारी निरीक्षक हलिया मय पुलिस बल मौजूद है ट्रकों की केबिन में फंसे चालक/सह चालक को निकालने का प्रयास जारी है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं