समाचारमजिस्ट्रियल जाॅंच की तिथि को उप जिला मजिस्ट्रेट ने बढाया

मजिस्ट्रियल जाॅंच की तिथि को उप जिला मजिस्ट्रेट ने बढाया

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
ग्राम नेवढिया कथित तौर पर जहरीली शराब से हुई मृत्यु के सम्बन्ध में 20 मार्च तक दे सकते हैं साक्ष्य

मीरजापुर, 13 मार्च, 2021- उप जिला मजिस्ट्रेट सदर गौरव श्रीवास्तव ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से सर्वसाधारण को सूचित करते हुये कहा है कि दिनांक 01 मार्च, 2021 को ग्राम नेवढिया थाना कोतवाली देहात तहसील सदर जनपद मीरजापुर के महेश मांझी पुत्र कल्लू मांझी उम्र लगभग 35 वर्ष एवं छेदी पुत्र मितई उम्र लगभग 55 वर्ष की कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से मृत्यु हो गयी थी। उन्होंने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार लक्षकार के आदेश दिनांक 01 मार्च, 2021 के द्वारा उक्त घटना की मजिस्ट्रियल जाॅंच हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट सदर को नामित किया गया है। उप जिला मजिस्ट्रेट गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त प्रकरण की जाॅंच हेतु दिनांक 11 मार्च, 2021 की तिथि नियत की गयी थी, परन्तु उक्त तिथि तक किसी भी व्यक्ति /अधिकारी द्वारा उपस्थित होकर अपना अभिकथन प्रस्तुत नहीं किया गया। अतः जिस किसी व्यक्ति को इस सम्बन्ध में कोई जानकारी हो या तथ्य जानता हो तो वह घटना के बारे में दिनांक 20 मार्च, 2021 को अथवा उससे पूर्व किसी भी कार्य दिवस पर उप जिला मजिस्ट्रेट सदर के समक्ष उपस्थित होकर अपनी बात कह सकता है तथा अभिलेखीय या मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं