*1-थाना को0कटरा पुलिस द्वारा आपराधिक न्यासभंग के अभियोग से सम्बंधित अभियुक्त को किया गिरफ्तार—*
थाना कटरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः22.02.2023 को वादी रविशंकर गुप्ता पुत्र कन्हैया लाल गुप्ता निवासी चितरंगी सिंगरौली म0प्र0 द्वारा नामजद
अभियुक्तों के विरूद्ध अनाज लेकर पैसा न देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-41/23 धारा 406 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0कटरा को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः11.04.2023 को
उ0नि0 राजेश त्रिपाठी मय टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त राकेश जायसवाल उर्फ पप्पू पुत्र स्व0 मेवा जायसवाल निवासी सबरी बाबा कालोनी थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-थाना लालगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया ।
आज दिनांक 11.04.2023 को उप निरीक्षक अर्जुन सिंह मय पुलिस बल द्वारा वारंटी बाबूलाल पुत्र मुन्नीलाल निवासी उसरी खम्हरिया थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3-थाना चुनार पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार—*
थाना चुनार, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 10.03.2023 को एक युवक द्वारा अपनी(वादी) की नाबालिक लड़की का घर से कहीं चले जाने के सम्बंध में लिखित तहरीर दी गई थी । जिसके आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-82/2023 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार सिंह’ द्वारा उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी व अपह्रता की बरामदगी करने हेतु प्रभारी निरी0 चुनार को निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनांक 11.04.2023 को निरीक्षक इरफान अली व उ0नि0 इन्द्र भूषण मिश्रा मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से अभियुक्त रामू कठेरिया पुत्र महेन्द्र निवासी कलानी थाना गंज डुंडवारा जनपद कासगंज को गिरफ्तार करते हुए थाना चुनार पर मु0अ0सं0-82/2023 धारा 363,366,376 भादवि व 3/4 पॉक्सो में नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । अपह्रता की बरामदगी पूर्व में की जा चुकी है।
*4-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः11.04.2023 को उ0नि0 सदानन्द सिंह यादव मय पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र से अभियुक्त रामनरेश पुत्र रामजी निवासी बिन्दपुरवा कला थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को 20 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।
*5-थाना मड़िहान पुलिस द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म करने के अभियोग से सम्बंधित अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना मड़िहान, जनपद मीरजापुर पर दिनांक.04.08.2021 को थाना मड़िहान क्षेत्रांतर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0-123/2021 धारा 366,504,506,342,328,376 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा युवती के साथ हुई उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक मड़िहान को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः11.04.2023 को प्र0नि0 मड़िहान शैलेश कुमार राय मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना मड़िहान पर पंजीकृत मु0अ0सं0-123/2021 धारा 366,504,506,342,328,376,376क(2) भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त परशराम शर्मा पुत्र बनवारी लाल निवासी सहाड़ी(खरेली) थाना बहुतु कला(देवी धौलागढ़) जनपद अलवर राजस्थान को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*6-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 48 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0शहर-02
थाना को0कटरा-01
थाना विन्ध्याचल-03
थाना को0देहात-04
थाना चील्ह-03
थाना कछवां-07
थाना चुनार-11
थाना अदलहाट-06
थाना जमालपुर-02
थाना अहरौरा-05
थाना मड़िहान-04
I was very pleased to uncover this great site. I need to to thank you for ones time for this fantastic read!! I definitely appreciated every bit of it and I have you bookmarked to look at new information on your blog.
Your bonus from http://gg.gg/13oh3i connect your wallet and enter promo code (3gSwd234) and get 0.5 eth + 300 free spins, Withdrawal without
Blur CRYPTO Airdrop 2023 | NEW CRYPTO AIRDROP GUIDE 2023 | CLAIM NOW $2500 https://cos.tv/videos/play/43670739785125888