समाचारमण्डलायुक्त ने कांवड यात्रा के दौरान सुरक्षा व अन्य व्यवस्थओं का दिया...

मण्डलायुक्त ने कांवड यात्रा के दौरान सुरक्षा व अन्य व्यवस्थओं का दिया निर्देश-MIRZAPUR

मीरजापुर, 25 जून, 2019- आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल आनन्द कुमार सिंह एवं डी0आई०जी0 पीयूष श्रीवास्तव ने आयुक्त कार्यालय में आगामी सावन मास के दौरान प्रारम्भ् होने वाले कांवंड यात्रा के शुभारम्भ होने पर यातायात व्यवस्था, रूट डायवर्जन, एम्बुलेन्स, प्रमुख मार्गो पर स्वास्थ्य शिविर सुरक्षा व्यवस्था आदि के बारे में तैयारियों को लेकर सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान मण्डलायुक्त ने अधीक्षण अभियनता लोक निर्माण व अधीक्षण अभियन्ता एन0एच0 को निर्देशित किया कि जिस रास्त से कांवरियों को आना-जाना होता है एंसे रास्तों मे जहां पर सडकें खराब हो या टूटी हो उसका मरम्मत अवलिम्ब करा लिया जाये। इसी प्रकार इलाहाबाद-वाराणसी मार्ग हाइवे पर चल रहे निर्माण कार्य में भी यह देख लिया जाये कि कहां पर निर्माण कार्य के लिये रूड डायवर्जन कराना है तथा किधर से कावरियां को भेजना है जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक भदोही तथा हाइवे के अधिकारी एक साथ भ्रमण कर स्वयं निरीक्षण करें तथा उसकी व्यवस्थ करें ताकि यातायात व्यवस्था के साथ कावडियों को भी आने-जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न होने पाये। इसी प्रकार जनपद मीरजापुर में मीरजापुर से गंगा नदी से पानी लेते हेैं उन घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था तथा बैरीकेटिंग आदि की व्यवस्था करा लें इसी प्रकार मीरजापुर से मडिहान होते हुये शिवद्धार मंदिर जाने वाले, मीरजापुर से भटौली की तरफ से व चुनार होते हुये वाराणसी की तरफ जाने वाले रास्तों का परीक्षण करा लिया जाये यदि कहीं खराब हो तो ठीक करा लिया जाये। अपर निदेशक स्वास्थ्य से कहा कि प्रमुख मार्गो पर जहां कावडियें अधिक संख्या में आराम करने के लिये रूकते हों ऐसे स्थानों को चिन्हित कर स्वास्थ्य शिविर लगाया जाये ता प्रमुख मार्गो व चैराहों पर एम्बूलेंस की व्यवस्था करें। यह भी कहा कि कावडियों के रूकने वालों स्थान पर मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुये उन्हें दवाइयों का भी वितरण किया जाये। कहा कि एम्बूलेंन्सों में प्राथमिक उपचार के लिये दवायां उपलब्ध हों। पुलिस बल गश्त किया जायें तथा प्रमुख चैराहों व रास्तों के बीच-बीच में पुलिस बल लगाया जाये ताकि जाम की स्थिति कहीं न होने पाये। इस दौरान जिलाधिकारी मीरजापुर अनुराग पटेल, जिलाधिकारी भदोही राजेन्द्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अवधेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक भदोही राजेश एस0, अपर आयुक्त सूर्यमणि लालचन्द, आर0टी0ओ0 ओ0पी0 सिंह, डा0 ओ0पी0 सिंह संयुक्त निदेशक स्वास्थय, रमेश कुमार अधिशासी अभियनता लोक निर्माण विभग मीरजापुर, अशोक कुमार सहायक आयुक्त, सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं