*दिनांक-09.03.2022*
*पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतगणना के सम्बन्ध मे पुलिस बल व सीएपीएफ के अधिकारीगण को किया ब्रीफ-*
आज दिनांक 09.03.2022 को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के 10 मार्च को होने वाले मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु पुलिस लाइन्स मीरजापुर के मनोरंजन कक्ष में पुलिस उप महा निरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिस बल व सीएपीएफ के अधिकारीगण को ब्रीफ किया गया । ब्रीफिंग के दौरान सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित अधिकारों/कर्तव्यों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया । साथ ही अपने मतगणना स्थल/स्ट्रांग रूम पर सतर्कता बरतते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें ताकि मतगणना को निष्पक्षता एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके । मतगणना स्थल/स्ट्रांग रूम पर पुलिस कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर महत्वपूर्ण सूचनाओं का संकलन करते हुए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल अवगत कराये । मतगणना डयूटी एक अतिमहत्वपूर्ण डयूटी है इसमे किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये तथा सभी पुलिस बल की गरिमा बनाये रखते हुए पूर्ण सतर्कता बरतते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे । साथ ही संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि मतगणना का परिणाम घोषित होने के उपरान्त विजयी प्रत्याशियो द्वारा विजय जुलूस निकालने का प्रयत्न किया जा सकता है, जिससे अप्रिय घटना-घटित होने की सम्भावना बनी रहती है । क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों पर पिकेट/गश्त की व्यवस्था सुनिश्चित कर किसी भी प्रकार का जुलूस आदि नही निकालने देगे तथा शान्ति व्यवस्था बनाये रखे ।
इस दौरान ब्रीफिंग मे अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं सीएपीएप के अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।
मतगणना के संबंध में पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार सिंह ने कर्मचारियों को दिया दिशा निर्देश
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5