
सी-विजिल एप पर शिकायत भेजने पर 100 मिनट पर होगी कार्यवाही
मत की गोपनीयता भंग करना दण्डनीय अपराध
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही -पुलिस अधीक्षक
कानून को अपने हाथ में न लेकर किसी गडबड़ी की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दे तत्काल होगी कार्यवाही -पुलिस अधीक्षक
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने प्राथमिक विद्यालय गौरा एवं बिहसड़ा में चैपाल लगाकर निर्भीक एवं निष्पक्ष मतदान करने की अपील
मीरजापुर 24 फरवरी 2022- विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 का शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौरा छानबे व अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय बिहसडा कलां छानबे में आमजन एवं गणमान्य लोगो के साथ बैठक की गई । बैठक के दौरान 07 मार्च 2022 को जनपद में होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दौरान आमजन को मतदान केन्द्रो पर पहुंचकर निर्भीक होकर, निष्पक्ष रूप से अधिक से अधिक अपने-अपने मतो का प्रयोग करने तथा कोविड गाइडलाइन्स का अनुपालन करने की अपील की गई ।
उपस्थित ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी निर्वाचन में किसी भी धर्म जाति से ऊपर उठकर बिना किसी लालच, प्रलोभन के मतदान करे। उन्होने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का मत अमूल्य है किसी तरह के लालच में न आकर ऐसे व्यक्ति के पक्ष में मतदान करे जो गाॅव व क्षेत्र का विकास कर सकेें। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव में कतिपय लोगो के द्वारा शराब, साड़ी व अन्य उपहार का वितरण किया जाने की शिकायते प्राप्त होती है ऐसे प्रलोभन में कोई मतदाता न आये ऐसे लोगो के विरूद्ध प्रशासन के द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है फिर भी यदि कही ऐसी पार्टिया व दावत हों रही हो तो कोई भी व्यक्ति उसका फोटो व वीडियो बनाकर सी-विजिल एप पर भेजकर सूचना दे सकता हैं। प्रशासन द्वारा 100 मिनट के अन्दर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि वितरित की जाने वाली शराब जहरीली हो सकती है जिसके पीने से व्यक्ति को अपनी जान भी गवाना पड़ सकता है ऐसे किसी भी लालच में न आये अपने घर से निकलकर अपने बूथ पर निष्पक्ष निडर होकर मतदान करे तथा मतदान के बाद सीधे अपने घरो पर जाये उन्होने कहा कि मतदान सूची जिस व्यक्ति का नाम है वही मतदान कर सकता है मतदान के लिये यदि किन्ही कारण से वोटर आई0डी0 नही है तो मतदाता अपने साथ निर्वाचन आयेाग द्वारा मान्य 12 अन्य विकल्प में से कोई एक पहचान दिखाकर मतदान कर सकता है परन्तु राशन कार्ड पहचान के लियेे मान्य नही होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष मतदान के लिये अभिकर्ता अपने कतव्र्यो का बूथ के अन्दर निष्पक्ष रूप से निर्वहन करे किसी अभिकर्ता के द्वारा मतदेय स्थल के अन्दर मोबाइल ले जाना प्रतिबन्धित होगा। उन्होने कहा मतदान की गोपनीय भंग करना अपराध की श्रेणी में आता है यदि कोई व्यक्ति मत देते समय मतदान की गोपनीयता भंग करता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जोयगी। उन्होने कहा कि यदि किसी के द्वारा किसी कमजोर व्यक्ति को वोट डालने मना करता है या अपने पक्ष में वोट डालने के लिये प्रेरित करता है तो ऐसे लोगो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी सभी मतदाता निष्पक्ष व निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होने कहा कि किसी भी गडबड़ी व घटना की शिकायत कंट्रोल रूम नम्बर 1950 एवं 112 पुलिस के नम्बर पर भी किया जा सकता हैे।
उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव आचार संहिता का उल्घन करने वाले व सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार प्रसार करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही की हिदायत दी गयी। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया के अफवाहो से बचे। उन्होने कहा कि निष्पक्ष मतदान कराने के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग द्वारा पर्याप्त अधिकार प्रदान किया गया है किसी के द्वारा किसी स्तर पर गउबड़ी या चुनाव में खलल डालने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि सवंेदनशील मतदान केन्द्रो पर पैरामिलिट्री फोर्स, पी0ए0सी0 व सिविल पुलिस के अलावा अन्य फोर्स भी लगाये जायेंगे।
ग्राम सभा गौरा में थानाध्यक्ष जिगना द्वारा बताया गया कि लगभग 24 हजार जन संख्या वाले इस गाॅव में प्राथमिक विद्यालय प्रथम मतदान केन्द्र पर 03 बूथ 359, 360, 361 बनाये जाते है जिस पर लगभग 1300 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं। बताया गया कि 22 लाइसेंस धारको में थाने पर 18 लोगो का जमा कराया गया है 01 शस्त्र भदोही थाना में जमा है तथा 02 व्यक्ति बाहर रहते है जिन्हे पत्राचार किया गया। 01 व्यक्ति के द्वारा शस्त्र क्रय नही किया गया है जिसे जिलाधिकारी द्वारा कहा कि शस्त्र न क्रय करने वाले का लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही करें। गाॅव में एक व्यक्ति हिस्ट्रीशीटर तथा 107, 116 के तहत 03 पर मुकदमा दर्ज किया गया हैं। 42 व्यक्ति पाबन्द किये गये है। गाॅव में चिहिन्त आवंछित तत्वो की संख्या 58 हैं। इसी प्रकार गौरा गाॅव के ही चन्द्रशेखर आजाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर 04 बूथ बनाये जाते है यथा बूथ संख्या 362, 363, 364 एवं 365 जिस पर 1875 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं। प्राथमिक विद्यालय स्थित परमानपुर में 03 बूथ यथा 366, 367 एवं 368 बनाये जाते है जिस पर 1675 मतदाताओ के द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाता हैं। थानाध्यक्ष जिगना द्वारा बताया गया कि ग्रामसभा बिहसड़ा कला के अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय पर 04 बूथ यथा 444, 445, 446 एवं 447 बनाये गये है जहाॅ पर 3905 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। गाॅव में 10 शस्त्र में 07 जमा करा लिये गये है 02 व्यक्ति बाहर जिन्हे पत्राचार किया गया हैं। 02 व्यक्ति हिस्ट्रीशीटर है जिन एक के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही भी की गयी हैं। पुलिस अधीक्षक ने प्राथमिक विद्यालय के कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लालगंज, थानाध्यक्ष जिगना मय पुलिस बल तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।