समाचारमहिला को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने के बाद वीडियो बनाकर ब्लैकमेल...

महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने के बाद वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में युवक गिरफ्तार ,मिर्जापुर

*थाना को0कटरा पुलिस द्वारा महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने तथा अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना को0कटरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः21.04.2023 को थाना को0कटरा क्षेत्रांतर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध

स्वयं(वादिनी) को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने ,अश्लील वीडियो/फोटो बनाकर ब्लैकमेल कर पैसे माँगने गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-83/2023 धारा


328,376,384,419,504,506 भादवि व 67 आईटी एक्ट बनाम तौकीर अहमद पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0कटरा को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 21.04.2023 को प्र0नि0को0कटरा –प्रेमशंकर तिवारी मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना को0कटरा पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त तौकीर अहमद उर्फ तौकीर ऐराकी निवासी भटवा की पोखरी थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*
*पंजीकृत आभियोग —*
मु0अ0सं0-83/2023 धारा 328,376,384,419,504,506 भादवि व 67 आईटी एक्ट थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम —*
प्रभारी निरीक्षक थाना को0कटरा प्रेमशंकर तिवारी मय पुलिस टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -