आज दिनांक 02.02.2022 को समय करीब 14.00 बजे थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत पट्टी खुर्द निवासी बकरीदू पुत्र स्व0 यासीन उम्र करीब 50 वर्ष अपने भतीजे राजू पुत्र इदु उम्र करीब 25 वर्ष गाली दे रहे थे कि राजू द्वारा उनको धक्का दे दिया गया। जिससे उनका सिर पीछे दीवार से टकरा गया और गंम्भीर रूप से घायल हो गये । घायल बकरीदू उपरोक्त को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया, जहां पर चिकित्सको द्वारा मृत घोषित कर दिया गया । सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बकरीदू अर्द्ध विक्षिप्त थे ।
मारपीट में बकरीदू की मौत
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5