समाचारमिर्जापुर के गैबी घाट पर कूड़ो का अंबार श्रद्धालुओं को भारी समस्या

मिर्जापुर के गैबी घाट पर कूड़ो का अंबार श्रद्धालुओं को भारी समस्या

मिर्जापुर ,जहां साफ सफाई पर विशेष ध्यान केंद्र की सरकार प्रदेश की सरकार और जनपद मिर्जापुर नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा दिए जाने की बात कही जाती रही है तो वही जनपद मिर्जापुर के गैबी घाट में गंदगी का अंबार लगा दिखाई दे रहा है। गंगा दर्शन और गंगा जी में स्नान करने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है नाविक संघ के अध्यक्ष सप्तमी निषाद ने कहा कि इसकी कई बार शिकायत की गई लेकिन इलाके के अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता है साफ सफाई पर हीला हवाली अखिल क्यों किया जा रहा है ।सप्तमी निषाद ने कहा कि यदि साफ सफाई सावन के महीने में भी नगर पालिका नहीं कर सकता तो बड़ा प्रश्न चिन्ह जिला प्रशासन पर खड़ा होना स्वाभाविक है। सप्तमी निषाद ने बताया कि यह मामला गैबीघाट चेतगंज वार्ड नंबर 23 का है काफी दिनों से यहां कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है जिसमें लोगों को नहाने में दिक्कत हो रहा है पूजा पाठ करने में सावन का पर महीना चल रहा जिसमें लोगों को आने-जाने में बहुत दिक्कत का सामना झेलना पड़ रहा है गंगा जी से और मछुआरों को आने-जाने में बहुत दिक्कत का सामना झेलना पड़ा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं