खेलमिर्जापुर के डीएम एसपी ने खेलो इण्डिया युनिवर्सिटी गेम्स 2022’ के मशाल...

मिर्जापुर के डीएम एसपी ने खेलो इण्डिया युनिवर्सिटी गेम्स 2022’ के मशाल रैली को हरी झंडी दिखाई

*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर व जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा पुलिस लाइन मीरजापुर परेड ग्राउण्ड से ‘खेलो इण्डिया युनिवर्सिटी गेम्स 2022’ में आयोजित मशाल रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया गया शुभारम्भ––*


आज दिनांक :21.05.2023 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ व जिलाधिकारी मीरजापुर ‘दिव्या मित्तल’ द्वारा जनपद मीरजापुर में आयोजित ‘खेलो इण्डिया युनिवर्सिटी गेम्स 2022’ के मशाल रैली/ टार्च रिले को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया । मशाल रैली

दिनांक:20.05.2023 को रात्रि 20.00 बजे जनपद मीरजापुर में प्रवेश किया था, मशाल रैली में विभिन्न खेलों के खिलाड़ी , युवक मंगल दल सदस्य, स्कॉउट गाइड सदस्य, योगा के सदस्य एवं एनसीसी के कैडेट तथा खेल संघों के पदाधिकारी एवं अधिकारी गण उपस्थित रहे । मशाल रैली पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड मीरजापुर से रवाना होकर तहसील चौराहा से होते हुए राजकीय इण्टर कॉलेज मीरजापुर पहुँचेगी ।

मशाल रैली के साथ पुलिस लाइन से राजकीय इण्टर कॉलेज तक यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात किये गये है, साथ ही चिकित्सा व्यवस्था हेतु एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गयी है।
उक्त मशाल रैली के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, अपर जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन, क्षेत्राधिकारी लालगंज,


निरीक्षक यातायात सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं