समाचारमिर्जापुर के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर चली गोली, गोली हुई...

मिर्जापुर के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर चली गोली, गोली हुई आर पार

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
दिनांक 7/ 6/ 20 को समय करीब 11:45 बजे रात्रि वादी आलोक द्विवेदी (ठेकेदार) उम्र करीब 35 वर्ष निवासी विसुंदरपुर थाना कोतवाली शहर ने सूचना दिया कि उनका हेल्पर रवि शंकर चौबे उम्र करीब 23 वर्ष काशीराम कॉलोनी के पास डंपर से मिट्टी गिरा रहा था उसी समय शराब के नशे में चूर निवासी विजयपुर कोठी थाना कोतवाली शहर जो अपने ड्राइवर व एक साथी के साथ अपनी सफारी से थे सफारी गाड़ी को बैक करने व आगे पीछे करने में विवाद हुआ तो विजयपुर कोठी निवासी ने अपने साथी के साथ मिलकर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से रविशंकर के ऊपर फायर कर दिया, गोली पीठ में लगती हुई बाहर निकल गई थाना स्थानीय के प्रभारी निरीक्षक ,क्षेत्राधिकारी नगर ,अपर पुलिस अधीक्षक ,व पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण व अस्पताल जाकर निरीक्षण किया जा चुका है धर्मपाल आदि तीन व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 307 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है I अभियुक्तगण की तलाश की जा रही है ,मजरूब रवि शंकर चौबे बीएचयू वाराणसी हेतु रिफर हो गया है I कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है ,अभियुक्त भी ठेकेदारी का कार्य करता हैI

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं