समाचारमिर्जापुर जिले के हैं तो आप को पुलिस की सुविधा बेहतरीन...

मिर्जापुर जिले के हैं तो आप को पुलिस की सुविधा बेहतरीन मिलने वाली है-आषीष तिवारी

उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की मंशा के मुताबिक यदि आप उत्तेर प्रदेश के है तो अपराध मुक्त वातावरण मिलेगा |तो वही आषीष तिवारी का मानना है की यदि आप मिर्जापुर जिले के रहने वाले हैं तो आप पुलिस की सुविधा बेहतरीन दर्जे की मिलने वाली है मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कार्य के प्रति पूर्णतया पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से अपनी टीम के वरिष्ठ अधिकारियों का मोबाइल नंबर व WhatsApp नंबर सार्वजनिक करते हुए इस बात का घोषणा व ऐलान किया है कोई भी व्यक्ति चाहे जब किसी भी वक्त पुलिस को अपराध से संबंधित अपने आसपास के क्षेत्र में संदिग्धों की जानकारी वह तत्काल पुलिस की सुविधा प्राप्त करने के लिए तुरंत इन WhatsApp नंबरों का प्रयोग करके पुलिस सहायता और बेहतरीन तरीके से प्राप्त किया जा सकता है| यदि किसी के पास कोई गुप्त सूचना भी हो तो वह पुलिस को उपलब्ध करा सकती है वह सूचनाओं को पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाएगा ।साथ ही साथ पुलिस प्रयास से समस्त जनपद वासियों को स्वछंद आचरण विचरण करने पर और बल मिल गया| पुलिस के इस प्रयास को आम जनमानस में काफी सराहा जा रहा है अब अपराध करने वाले व अपराधियों के लिए सिर्फ पुलिस ही नहीं इस निर्णय से आम जनमानस भी अपराधियों को नकेल कसने में काफी सहूलियत महसूस करेगा | WhatsApp के माध्यम से हर घटना, दुर्घटना अपराध की जानकारी चंद पलों में पुलिस के आला अधिकारी को जानकारी हो जाएगी, जिससे अब अपराध की दुनिया में चहल कदमी वाले लोगों का कदम रुकने की भी संभावना बताई जा रही| पुलिस कप्तान आशीष तिवारी के इस निर्णय से जहां अन्य पुलिसकर्मियों की जवाबदेही व जिम्मेदारी बढ़ती नजर आ रही है वही जनपद के निवासी चिंतामुक्त व भयमुक्त वातावरण में रहने की योजना बना रहे हैं|

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय के निर्देशानुसार जनपदीय पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारी गण का व्हाट्स एप नम्बर दिया जा रहा है, जिस पर जनता अपने सम्बंधित क्षेत्राधिकारी अथवा अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक महोदय को अपनी परेशानी अथवा शिकायत मैसेज कर सकती है। इन नंबरों पर व्हाट्स एप के माध्यम से आने वाली परेशानियों अथवा शिकायतों को दूर किया जायेगा।
*मीरजापुर पुलिस के राजपत्रित अधिकारी गण के व्हाट्स एप नंबर*
पुलिस अधीक्षक – 8004143000
अपर पुलिस अधीक्षक नगर – 9415164500
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन – 9889133333
क्षेत्राधिकारी नगर – 9451088092
क्षेत्राधिकारी सदर – 9838323195
क्षेत्राधिकारी लालगंज – 9454401592
क्षेत्राधिकारी चुनार – 9454401593
क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन – 9415868974
इन नंबरों पर कोई भी अपनी समस्या व्हाट्स एप मैसेज कर सकता है। जिसका निराकरण किया जायेगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं