समाचारमिर्जापुर पुलिस - *अवैध शस्त्र व कारतूस के

मिर्जापुर पुलिस – *अवैध शस्त्र व कारतूस के

*01 किग्रा 500 ग्राम गांजे के साथ 01 गिरफ्तार*

दिनांक 11.04.2017 को *थाना पड़री* पुलिस द्वारा ग्राम पुतरिहा के पास से उप निरीक्षक उदय प्रताप सिंह थानाध्यक्ष पड़री द्वारा अभियुक्त प्पतु रस्तोगी पुत्र बमभोले नि0 पुतरिहा थाना पड़री जनपद मीरजापुर को 01 कि0 500 ग्रा0 गांजा के धारा गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 78/17 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत करते हुये अभियुक्त को जेल भेजl

: मिर्जापुर पुलिस – *अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ 02 गिरफ्तार*

दिनांक 11.04.2017 को *थाना को कटरा* पुलिस द्वारा उपाध्याय की पोखरी के पास से अभियुक्त दिलीप यादव उर्फ ललई पुत्र श्याम भोले यादव उर्फ पग्गल निवासी उपाध्याय की पोखरी गिरधर चरण थाना कोतवाली कटरा मिर्जापुर को एक अदद तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस व सुनील उर्फ छेदी पुत्र सत्यनारायण निवासी ओलियर घाट घंटाघर थाना कोतवाली शहर जनपद मिर्जापुर को 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 166,167/17 अन्तर्गत धारा 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत करते हुये अभियुक्त को जेल भेजा ।

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती व गुड फ्राइडे पर्व के अवसर पर थाना कोतवाली कटरा में क्षेत्राधिकारी नगर त्रिपाठी वह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा अजय श्रीवास्तव द्वारा पीस कमेटी की मीटिंग की गई

मीरजापुर यू0पी0-100 पीआरवी द्वारा किये गये सराहनीय कार्य
01. थाना को0कटरा अन्तर्गत कालर कृपाशंकर दूबे ने यूपी 100 को सूचना दिया कि गणेशगंज के पास एक्सीडेन्ट हो गया है, इस सूचना पर पीआरवी 1078 तत्काल मौके पर पहुची तो ज्ञात हुआ कि एक लड़का जिसका नाम टिंकु था मोटरसायकिल सीख रहा था, इसी दौरान पेड़ से टकरा गया, जिसमें उसके पैर में चोट आयी थी, पीआरवीकर्मियों द्वारा तत्काल टिंकु को अस्पताल लाया गया तथा उसके परिजनो को सूचित किया गया। चिकित्सको ने बताया कि पैर में फ्रैक्चर हो गया है, लड़के के परिजनो के अस्पताल पहुचने के बाद पीआरवी वहा से रवाना हो गयी।
02. थाना हलिया अन्तर्गत कालर सफेदे लाल ने यूपी 100 को सूचना दिया कि एक ट्रैक्टर ने उनकी दुकान में धक्का मार दिया है, इस सूचना पर पीआरवी 1099 तत्काल मौके पर पहुची तो ज्ञात हुआ कि ट्रैक्टर चालक जिसका नाम पंचम था दारू पिकर गाड़ी चला रहा था, इसी दौरान कालर की दुकान में धक्का मार दिया था जिसमें कालर की गुमटी टुट गयी थी, पीआरवीकर्मियों द्वारा चालक के घर वालो से सम्पर्क कर घटना से अवगत कराया गया तो घर वाले कालर के दुकान की क्षतिपूर्ति देने को राजी हो गये, दोनो पक्षो में सुलह समझौता कराया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं