*थाना लालगंज पर पंजीकृत हत्या के प्रयास के अभियोग से सम्बन्धित ₹ 25 हजार का ईनामिया वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल, कब्जे से अवैध तमंचा मय खोखा व जिंदा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन बरामद।*
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश की पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाई हुई है ।
प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस के रवैया से अपराधी थरथर कांपते हुए स्वयं सरेंडर कर रहे हैं, तो वही जनपद मिर्जापुर की पुलिस भी पूरे फॉर्म में दिखाई दे रही है।
अपराधियों के साथ सटीक और अचूक कार्रवाई करने की इच्छा शक्ति से जनपद मिर्जापुर की पुलिस भी इन दिनों नजर आ रही है।
मिर्जापुर पुलिस जहां विंध्य धाम में दर्शनार्थियों के लिए फूल बिछा रही है तो वहीं अपराधियों के लिए गोली भी लोड करती नजर आ रही है।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज, स्वाट व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । थाना लालगंज पर पंजीकृत हत्या के प्रयास से सम्बन्धित अभियोग में वांछित चल रहा ₹ 25 हजार का ईनामिया बदमाश रहमान पुत्र शकील निवासी ग्राम बहेड़ा थाना करमा जनपद सोनभद्र को आज दिनांकः23.03.2023 को थाना लालगंज, स्वाट व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त रहमान उपरोक्त के बांये पैर में गोली लगी है । गिरफ्तार अभियुक्त गो-तस्करी करने का अभ्यस्त अपराधी है जिसके द्वारा पूर्व में गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस टीम पर पिकअप वाहन को जान मारने की नियत से चढाकर भागने का प्रयास किया गया था तथा आज चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर कर भागने का प्रयास किया गया । जिसे पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा व एक अदद खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन UP 67 AT 8215 को बरामद किया गया । उक्त पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-70/2023 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
Sign Up to receive a Bonus.Free bonus up to 0.9ETH .Instant payments on MetaMask https://bit.ly/3noCPDL