समाचारमिर्जापुर में नए हॉटस्पॉट की हुई घोषणा और कुछ हटे

मिर्जापुर में नए हॉटस्पॉट की हुई घोषणा और कुछ हटे

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी तिवारी ने बताया कि जनपद मिर्जापुर में कुल 26 जगहों को हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित किया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी मिर्जापुर द्वारा अवगत कराया गया है कि खंडवा नाला रोड थाना कटरा कोतवाली लाल डिग्गी रोड थाना कटरा कोतवाली, पायरिया टोला थाना कटरा कोतवाली , हरसिंहपुर थाना चिल्ह, विष्णु पट्टी थाना चील, शिवरानी मुजेहरा कलां थाना चिल्ह में कोरोना कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इन सारे मरीजों को सेंफर्ड स्कूल में भर्ती करा दिया गया है।पूर्व में घोषित हॉटस्पॉट क्षेत्र घंटाघर को हॉटस्पॉट क्षेत्र से मुक्त करने की समय अवधि पूरी हो गई है उक्त समय अवधि पूर्ण हो चुके क्षेत्र को हॉटस्पॉट क्षेत्र से मुक्त किया जाता है ।तथा पूर्व से घोषित हॉटस्पॉट क्षेत्र जिसमें इमली घाट विंध्याचल पांडेपुर वार्ड थाना कछवा ग्राम नंदनी थाना विंध्याचल ,घुरहू पट्टी थाना कोतवाली शहर ,सेमरा थाना चिल्ह , नगर पालिका परिषद चुनाव साहब राम गोला वार्ड संख्या 3 ,बेलतर बदली कटरा थाना कोतवाली कटरा ,अमानगंज थाना कटरा कोतवाली ,चेतगंज थाना चिल्ह, बथुआ तिराहा थाना कटरा, गैवी घाट थाना कटरा , खैरा थाना जिगना,लखक थाना कछुवा ,कैलाशपुरी कॉलोनी घुरहुपती, रामबाग तरकापुर, विजयपुर संडवा ,बसेवारा छान वे, सिन्हर कला गोरखी जमालपुर के साथ-साथ खंद्वनाला रुखद घाट थाना कटरा रोड , लाल डिग्गी रोड थाना कटरा पायरियाटोला थाना कटरा, हरिस्नगपुर थाना चील, विष्णु पट्टी थाना चिल्ह, शिव रानी मुझे हरा कला थाना चिल्ह को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं