*थाना चुनार, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अनुमानित कीमत ₹ 27 लाख के हेरोइन के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, हेरोइन बिक्री की धनराशि ₹ 29500 नगद बरामद—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा विधान सभा उप चुनाव (मझवां-397) को सकुशल एवं निर्बाध रुप से सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ , अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की निर्माण/तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना चुनार, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः 30.10.2024 थाना चुनार व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत सरैया सिकन्दरपुर तिराहे पानी टंकी के पास से 01 अभियुक्त दीपक सोनकर उर्फ दीपू पुत्र राजाराम सोनकर निवासी सरैया सिकन्दरपुर (ताड़ीखाना) थाना चुनार जनपद मीरजापुर को
गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त दीपक सोनकर के पास से झोला में रखा 263 ग्राम अवैध हेरोइन व बिक्री के ₹ 29500 बरामद किया गया । मौके से तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल डिस्कवर UP 63 AD 8698 को बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पर मु0अ0सं0-328/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया तथा मौके से बरामद मोटर साइकिल वाहन को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
*विवरण पूछताछ —*
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मेरे द्वारा मांग के अनुसार गैर प्रान्त से हेरोइन लाकर जनपद के विभिन्न स्थानों पर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बिक्री की जाती है तथा बिक्री के पैसे से भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लेता है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
दीपक सोनकर उर्फ दीपू पुत्र राजाराम सोनकर निवासी सरैया सिकन्दरपुर (ताड़ीखाना) थाना चुनार जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 25 वर्ष ।
*बरामदगी विवरण —*
263 ग्राम अवैध हेरोइन (अनुमानित कीमत ₹ 27 लाख)
01 अदद इलेक्ट्रानिक तराजू व हेरोइन बिक्री के ₹ 29500 बरामद ।
तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल वाहन संख्याः UP 63 AD 8698
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0स0-328/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
*आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0स0- 441/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
2. मु0अ0स0-185/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
3. मु0अ0स0- 293/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय —*
सरैया सिकन्दरपुर तिराहा पानी टंकी के पास से, दिनांकः 30.10.2024 को समय 16.15 बजे ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार रविन्द्र भूषण मौर्य मय पुलिस टीम ।
निरीक्षक राजीव कुमार सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम ।