मिर्जापुर,
रेलवे स्टेशनो, सर्कुलेटिग एरिया एंव ट्रेनो मे बढती चोरी की घटनाओ की रोकथाम एवं पूर्व मे धटित चोरी की घटनाओ का अनावरण करने तथा अपराधियो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी मिर्जापुर संतोष कुमार सिंह व पोस्ट प्रभारी आरपीएफ मिर्जापुर दिनेश कुमार के निर्देशन मे जीआरपी व आरपीएफ के संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 17.02.2023 को समय करीब 05.10 बजे रलवे स्टेशन मिर्जापुर पर संदिग्ध व्यक्ति वस्तुओ की चेकिंग के दौरान उ0नि0 दिनेश कुमार आनन्द ,हे0का0 पंकज राय , हे0का0 सुनील दुबे थाना जीआरपी मिर्जापुर व उ0नि0 संदीप कुमार , का0 महताब खान आरपीएफ पोस्ट मिर्जापुर के द्वारा मुखविर कि सूचना पर रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के प्लेटफार्म 2/3 पर स्थित RMS आफिस के पास से दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तारी किये गये जिनके कब्जे से पूर्व की घटनाओ से सम्बन्धित चोरी की दो अदद मोबाइल बरामद हुआ । विधिक कार्यवाही करते हुये मा0न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-
1-.सत्येन्द्र कुमार पुत्र वनारसी प्रसाद निवासी वार्ड नं -30 निल कोठी मदरसा के पास देहरी थाना देहरी ओन सोन जनपद रोहतास (बिहार) उम्र लगभग 37 वर्ष
2- अभियुक्त दिलीप सोनी पुत्र रामवचन सोनी निवासी वार्ड नं -4 गांधी नगर कोचस थाना कोचस जनपद रोहतास (बिहार) उम्र लगभग 36 वर्ष के पास से मिर्जापुर जीआरपी और आरपीएफ है कई मूल्यवान सामग्री बरामद की है जिसमें खासतौर पर 02 अदद चोरी के मोबाइल क्रमशः 1- सैमसंग M-31 रंग डार्क स्काई ब्लू सम्बन्धित मु0अ0सं0 142/22 धारा 379/411 भा0द0वि0 2- इंन्फिनिक्स रंग क्रीम कलर टच स्क्रीन
बरामद शुदा माल की कीमत- कुल कीमती लगभग 27,700/-रुपये बरामद किए। पकड़े गए लोगों ने बताया कि
रेलवे स्टेशन व चलती ट्रेनो मे यात्रियो की भीड व लापरवाही का फायदा उठाकर मोबाइल व पर्स आदि चोरी कर लेते थे ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. उ0नि0 दिनेश कुमार आनन्द थाना जीआरपी मिर्जापुर
2. उ0नि0 संदीप कुमार आरपीएफ पोस्ट मिर्जापुर
3. हे0का0 पंकज राय थाना जीआरपी मिर्जापुर
4. हे0का0 सुनील कुमार दुबे थाना जीआरपी मिर्जापुर
5. का0 महताब खान आरपीएफ पोस्ट मिर्जापुर
मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का पर्स, बैग चोरी करने वाले दो शातिर बदमाश को स्टेशन से गिरफ्तार किया गया
Comments are closed.
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5
CHATGPT DOWNLOAD 2023 TUTORIAL – FREE VERSION https://youtu.be/c5UdOH2kJQc