वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 9453 82110 ,
आखिरकार मिर्जापुर जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार का मेहनत रंग लाया और मरीजों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी स्तर का खिलवाड़ ना हो सके इसके लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।आक्सीजन , एम्बुलेंस , बेड व दवा न मिले तो करें काल मीरजापुर , जिलाधिकारी ने बताया है कि जनपद में संचालित एकीकृत कोविड -19 कंट्रोल रूम एंड कमांड सेंटर में प्राप्त शिकायत , एंबुलेंस सुविधा , होम आइसोलेशन , ऑक्सीजन आपूर्ति एवं बेड / दवाओं से संबंधित प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद स्तर पर निम्नलिखित दूरभाष का संचालन किया गया है जिससे किसी भी प्रकार की कोविड -19 की समस्याओं का निस्तारण ससमय कराए जाने हेतु निम्नलिखित नंबरों का प्रकाशन कराया जाना है नंबरों का विवरण निम्न है 05442- 256 552. 05442-256357 . होम आइसोलेशन हेतु 05442-253201 , 05442-252801 , शिकायत के सम्बन्ध में , 05442-2529100 एम्बुलेंस सेवा से सम्बन्धित , 05442-253622 आक्सीजन आपूर्ति से सम्बन्धित , 05442-253623 बेड / दवाओ से सम्बन्धित पर काल कर सकते है । समस्या का तत्काल निराकरण जिला प्रशासन करायेगा ।