मिर्जापुर संगमोहाल पुल से एक व्यक्ति के गिर के मरने की खबर

222

इलाके के लोगों की माने तो पुल पर रेलिंग ना होने की वजह से दुर्घटना बताई जा रही है।


मौके पर भीड़ एकत्रित है पुलिस पहुंच चुकी है आम जनमानस के मुताबिक कमिश्नर गेट के सामने से पुल पर चढ़ने के बाद दाहिने पटरी पर पुल पर रेलिंग ना होने से व्यक्ति के गिर के मौत की खबर की चर्चा हो रही है जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा


कि घटना के पीछे का असली वजह क्या था। कटरा कटरा


कोतवाली थाना क्षेत्र का है।