मिर्जापुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित दुकानें भी खोलकर दुकानदारी कर रही थी ।इसकी सूचना निरंतर पुलिस को भी प्राप्त हो रही थी ।आज शहर कोतवाली पुलिस एक्शन में दिखाई दिया और पक्के घाट के नीचे उतर कर ग्राहकों को दुकानदारों को सख्त हिदायत देते दिखाई दी। लगभग आधा घंटा पुलिस की मौजूदगी से सारे शटर तो बंद हो गए लेकिन पुलिस को जाते ही फिर से शटर खोल के ग्राहकों को अंदर करने का सिलसिला बदस्तूर जारी था। जितनी देर पुलिस मौजूद रही ग्राहकों में अभी अफरा-तफरी का माहौल देखा गया लोग एक दूसरे से बिछड़ गए दुकान से भागते हुए ग्राहक भी दिखाई दिए।
मिर्जापुर, सिटी कोतवाली पुलिस दिखी एक्शन में
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5