मिर्जापुर स्थित पॉपुलर अस्पताल में पेसमेकर लगाकर मरीज की बचाई गई जान

116



स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनपद मिर्जापुर में भी विश्व स्तरीय गुणवत्ता का दावा करने वाली पापुलर अस्पताल ने आज अपने दावों को सिद्ध साबित करते हुए प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मिर्जापुर नटवा स्थित पॉपुलर अस्पताल मल्टी सुपर स्पेशलिटी के फैसिलिटी के साथ निरंतर रोगियों का उपचार और बीमारियों से निजात दिलाने में निरंतर सफल रहा है।
जनपद मिर्जापुर के लिए गौरव की बात बताते हुए अस्पताल के डॉक्टर्स का कहना था कि कैथ लैब होने के चलते वृद्ध महिला की जान बचाई जा सकी है । अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम ने मरीज को बचाने में अपने धर्म और कर्तव्य का निर्वाह किया।
डॉक्टर्स के मुताबिक मरीज भयानक कार्डियोवैस्कुलर समस्या से ग्रसित हो चुकी थी तत्काल पेसमेकर टेंपरेरी लगाकर उसकी जान बचाई गई।

उसके बाद अब उसके बेहतर उपचार के लिए अस्पताल अनवरत प्रयत्नशील है।
प्रेस वार्ता के दौरान डॉक्टर पीके सिंह और आरपी सिंह ने कहा कि स्थानीय स्तर पर मरीज का इलाज डॉक्टर मुसद्दी के यहां चल रहा था ,डॉक्टर मुसद्दी ने मरीज की स्थिति की गंभीरता का आकलन करते हुए तत्काल पॉपुलर अस्पताल में भेजने का निर्णय लिया जिसका परिणाम अत्यंत उत्साहवर्धक रहा ,साथ में सफल परिणाम आने से मरीज और उसके परिजन भी काफी खुश नजर आए ।

मरीज के परिजनों का कहना था कि समय रहते पॉपुलर अस्पताल में उनको बेहतर सुविधा मिल जाने से कम पैसे में उनके मरीज का उपचार हो गया वरना यही उपचार लेने के चक्कर में अन्य बड़े शहरों में जाना पड़ता ।
मरीज के परिजनों का कहना था कि सही वक्त पर इलाज मिलता कि ना मिलता यह बड़ा सवाल था और दूसरा इससे ज्यादा महंगा इलाज अन्य शहरों में मिलता इस बात की भी मरीज के परिजनों ने प्रेस वार्ता के दौरान पुष्टि की।