राजनीतिमिर्ज़ापुर को विकास के रूप में, मातृशक्ति के रूप में नेतृत्व प्राप्त...

मिर्ज़ापुर को विकास के रूप में, मातृशक्ति के रूप में नेतृत्व प्राप्त हुआ है–भाजपा नेता जगदीश सिंह पटेल

मिर्ज़ापुर : भाजपा नेता जगदीश सिंह पटेल ने अनुप्रिया पटेल द्वारा जनपद में कराए गए विकास कार्यो की जमकर सराहना किया कहा प्रत्येक जनपदवासी की इच्छा थी की त्रिवेणी का समय बदला जाय उसको मंत्री ने कर दिखाया ।बदहाल सड़को पर उन्होंने जबरदस्त गम्भीरता दिखाई जनपद के चहुमुखी विकास के लिए अनुप्रिया को जगदीश सिंह पटेल द्वारा सदैव तत्पर बताया ।स्वदेश दर्शन योजना में सिद्धनाथ दरी का भी विकास के लिए धन अवमुक्त कराने में ख़ुशी की लहर दिनांक 25/11/2016को राजगढ़ में भाजपा एवं अपनादल के कार्यकर्ताओं द्वारा सयुक्त रूप से बैठक करके ख़ुशी जाहिर की गई की सिद्धनाथ दरी को स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार ने धन देकर स्वीकृति प्रदान की है मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व एमएलसी प्रत्याशी जगदीश सिंह पटेल द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री व् अनुप्रिया पटेल को बधाई दिया की मिर्ज़ापुर का अति पिछड़ा विधानसभा मड़िहान पर मंत्री का विशेष ध्यान है ।क्योंकि 2.5 वर्षो में बहन अनुप्रिया पटेल द्वारा जमुई बाजार से अहरौरा तक सड़क उच्चीकृत एवं चौड़ीकरण हेतु 44 करोड़ का बजट अवमुक्त कराया ,चकगम्भीरा में CISF/CRPF के केम्प कार्यालय हेतु 78 लाख रूपये तथा अभी सिद्धनाथ दरी को बृहद पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु सवा चार करोड़ रूपये अवमुक्त किया ।भाजपा नेता जगदीश सिंह पटेल ने कहा कि 40 वर्षो के बाद लग रहा है कि भारत सरकार में मिर्ज़ापुर को प्रबल विकास के रूप में मातृशक्ति के रूप में नेतृत्व प्राप्त हुआ है ।मड़िहान विधान सभा के समस्त भाजपा व् अपनादल के कार्यकर्ताओं द्वारा ख़ुशी व्यक्त करते हुए मंत्री को बधाई दिया ।इस बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष उपाध्यक्छ हरिशंकर सिंह ,जिला मंत्री दिनेश वर्मा ,सिद्धनाथ सिंह ,सेक्टर प्रभारी गुलाब पटेल ,गुलाब मौर्य ,जितेंद्र सिंह तथा अपनादल के वरिष्ठ नेता मेघनाथ पटेल मंडल अध्यक्छ ,रमेश पटेल विधान सभा मड़िहान के अध्यक्ष अवधेश पटेल ,सुमित पटेल इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं