मिर्जापुर कछवा थाना क्षेत्र के निवासी एवं राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजकुमार उपाध्याय को जान से मारने की धमकी भरा पत्र प्राप्त होने के बाद पत्र में लिखे शब्दो को 26-4-19 को हकीकत में तब्दील कर दिया गया |
मीरजापुर। कछवां थाना क्षेत्र के बजरडिहां में शुक्रवार की शाम को राजकुमार उपाध्याय दुकान के पास बैठे थे कि बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश युवक को गोली मारते हुए फरार हो गए । जिससे राजकुमार उपाध्याय के हाथ व कमर में गोली जा लगी। गोली लगने से राजकुमार उपाध्याय घायल हो गए । घटना की जानकारी पर पहुंची स्थानीय पुलिस घायल राजकुमार उपाध्याय को इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया। वहीं दोनों अज्ञात बाइक सवार जिन्होंने घटना को अंजाम दिया की तलाश में स्थानीय पुलिस जुटी रही ।बता दे की अपने गाँव में एक दूकान पर बैठे राजकुमार उपाध्याय को मिर्जापुर कछवा थाना क्षेत्र के निवासी एवं राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजकुमार उपाध्याय को एक हफ्ते पूर्व जान से मारने की धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ था ।धमकी भरा पत्र पाते ही राजकुमार उपाध्याय ने इसकी सूचना व्हाट्सएप के माध्यम से मीडिया को प्रेषित किया। राजकुमार उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया था कि आज दोपहर में लगभग 12:30 बजे पल्सर मोटरसाइकिल से दो युवक पार्टी कार्यालय के सामने स्थित चाय की दुकान पर दुकान संचालक को राजकुमार उपाध्याय को देने के लिए दुकानदार को सहेज के देते हुए चले गए। पत्र को शगुन के लिफाफे में रखकर दिया गया था दुकानदार के द्वारा सायंकाल 4:00 बजे राजकुमार उपाध्याय को लिफाफा दिए जाने के बाद जब राजकुमार उपाध्याय ने पत्र को खोला तो उनके होश फाख्ता हो गए ।इसकी सूचना उन्होंने स्थानीय थाने पर देने के बाद पत्रकारों को भी दिया। पत्र में नेतागिरी ना करने की हिदायत के साथ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए गोली मारने तक की बात कही गई थी। साथ ही साथ जाति को संबोधित करते हुए चेतावनी भी दी गई है हालांकि राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव के पद पर रहते हुए भी कुछ दिन पूर्व भाजपा में जाने के भी संकेत इनके द्वारा दिया गया था ।हालांकि इस मामले में कछवा थाने की पुलिस ने बताया कि हर बिंदु पर पैनी नजर रखी जा रही है किस वजह से गोली चलाई गई है इसकी जांच की जा रही है हालांकि पुलिस ने बताया कि राजकुमार उपाध्याय बालू के काम में भी लगे थे राजकुमार उपाध्याय को बनारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है|
नेता को गोली मारने का खत देकर मार दी गोली-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5