समाचारमीरजापुर यू0पी0-100 पीआरवी द्वारा किये गये

मीरजापुर यू0पी0-100 पीआरवी द्वारा किये गये

दिनांक-12.02.2017
मीरजापुर यू0पी0-100 पीआरवी द्वारा किये गये सराहनीय कार्य
1. थाना पड़री अन्तर्गत ग्राम महुआरी से सभाजीत सिंह ने यूपी 100 को सूचना दिया कि उनके ही गांव के रामकुमार कोल ने उनके खेत से सरसो की फसल काट ली है, इस सूचना पर पीआरवी 1099 द्वारा तत्काल मौके पर पहुच कर जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि सरकारी जमीन पर सभाजीत विगत कर्इ वर्षो से खेती करता आ रहा था, रामकुमार कोल किसी पुरानी रंजिस को लेकर खेत काट लिया था। ग्राम प्रधान और गांव के अन्य सम्भ्रान्त लोगो के समक्ष दोनो को समझा-बुझाकर सुलह समझौता कराया गया। रामकुमार कोल द्वारा काटी गर्इ पूरी फसल सभाजीत को वापस कर दी गयी तथा भविष्या में ऐसा कभी न करने का भरोसा दिलाया गया।
2. थाना चील्ह अन्तर्गत चेतगंज बाजार से राजकुमार ने यूपी 100 को सूचना दिया कि एक 10 वर्ष का बच्चा जा बस से उतर कर सड़क के उस पार जा रहा था कि एक चार पहिया वाहन उसको धक्का मार कर भाग गयी है, इस सूचना पर पीआरवी 1094 द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर घायल बच्चे को तुरन्त अस्पताल पहुचाया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं