जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
मीरजापुर- मुख्य न्यायाधिपति सर्वोच्च न्यायालय एवं माननीय वरिष्ठ न्यायमूर्ति सर्वोच्च न्यायालय / कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय के दिवाकर प्रसाद चतुर्वेदी, की अध्यक्षता में पारिवारिक मामलों के निस्तारण हेतु चिन्हित पारिवारिक मामलों के निस्तारण हेतु पक्षकारो के मध्य सुलह समझौता वार्ता हेतु प्री-बैठक आहूत किये। बैठक में उपस्थित ( पति – पत्नी ) पक्षकारगण को साथ-साथ रहने के लिए मध्यस्थतगण के द्वारा काफी समझाया बुझाया गया। उनमें से एक दाम्पत्य पति पत्नी साथ-साथ रहने को तैयार हो गये और उनके पत्रावली के निस्तारण के लिए 11 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में बुलाया गया है। साथ उन्होने यह भी बताया कि दाम्पत्य मामलें जिन्होने अभी तक न्यायालय में अपना मुकदमा दायर नहीं किया है, ऐसे प्री-लिटिगेशन दाम्पत्य मुकदमों में सुलहवार्ता न्यायिक अधिकारियों की गठित समिति द्वारा सुलह-समझौता के माध्यम से निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जायेगा और निणर्य में डिकी भी पारित होगी
प्री-लिटिगेशन सुलहवार्ता बैठक में अपर जिला जज (एफ.टी.सी.) / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लाल बाबू यादव ने उपस्थित दाम्पत्य पति पत्नीयों को बताया कि अपने जीवन को सुखमय बनाये के लिए पति पत्नी आपस में सामन्जश बना कर रहे तो कभी भी आपस में विवाद नहीं होगा। उन्होने यह भी बताया कि अगली सुलहवार्ता बैठक दिनांक 16-01-2023 को सांय 4.00 बजे दीवानी न्यायालय के सभागार में आहूत की गयी है।