समाचारमुंह का निवाला हड़पने का आरोप-रामदुलार बिंद

मुंह का निवाला हड़पने का आरोप-रामदुलार बिंद

9453821310- मिर्जापुर जिला अधिकारी कार्यालय के सामने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए रामदुलार बिंद , निवासी ग्राम महेवा ,विकासखंड सिटी ,तहसील सदर, थाना पड़री मिर्जापुर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की व्यवस्था को कटघरे में खड़ा किया है ।जहां बड़ी बड़ी जांच एजेंसियां सरकारी व्यवस्था मंडल का कार्यालय होने के बाद तमाम चुने हुए जनप्रतिनिधि के रहते हुए भी रामदुलार बिंद ने ग्राम पंचायत महेवा स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर मुंह का निवाला हड़पने का आरोप लगाया है ।दस पन्ने का सबूत व प्रार्थना पत्र के साथ जिलाधिकारी प्रांगण में जिलाधिकारी को संबोधित करते हुए पत्र सौंपने के उपरांत संबंधित कोटेदार की जांच कराकर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग के साथ स्टांप पेपर पर लिखित शिकायत देकर अपने लगाए आरोपों को बल देने का भी प्रयास किया गया है ।प्रार्थना पत्र में अंकित राशन कार्ड संख्या 219940 169569,
219940491138,219940016747 आदि कार्ड नंबरों का जिक्र करके बताया गया है कि इन कार्डों की भी जांच करा लेने के पश्चात दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं