समाचारमुख्यमंत्री सामूहिक विवाह दिनांक 24 को राजकीय इंटर कॉलेज महुवारिया व 26...

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह दिनांक 24 को राजकीय इंटर कॉलेज महुवारिया व 26 फरवरी को परेड ग्राउंड चुनार में

मीरजापुर 23 फरवरी 2024- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आगामी 24 फरवरी 2024 को सिटी विकास खंड अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज महुवारिया मीरजापुर में
विकास खण्ड सिटी, छानबे, कोन, हालिया, लालगंज, पटेहराकला, नगर पालिका परिषद मीरजापुर, नगर पंचायत कछवां के जोड़ो के विवाह दोहर 01:00 बजे से होना सुनिश्चित है।
इसके अतिरिक्त दिनांक 26 फरवरी 2024 दिन सोमवार को दोपहर दो बजे से परेड ग्राउंड चुनार मीरजापुर में विकास खण्ड नरायनपुर, जमालपुर, सीखड़, राजगढ़, पहाड़ी, मंझवा, नगर पालिका परिषद चुनार, अहरौरा के जोड़ो के विवाह का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं