जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन एवं ग्रामीण जलापूर्ति योजना के कम प्रगति पर व्यक्त की नाराजगी
मीरजापुर, 09 सितम्बर 2021। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति योजनान्तर्गत जनपद मीरजापुर में कुल 06 कार्यदायी संस्थाओ द्वारा कराये जा रहे कार्यो के प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान मेधा इंजीनियरिंग एजेंसी के द्वारा कराये जा रहें कार्यो की सबसे खराब प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये प्रोजेक्ट मैनेजर के विरूद्ध कार्यवाही हेतु शासन को पत्राचार कर अवगत कराने का निर्देश अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे को दिया। जिलाधिकारी ने एन0सी0सी0 मिल0 एजेंसी द्वारा अहुगी कला ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना, मेधा इेजीनियरिंग द्वारा तालर, गठौरा एवं धौहा ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना, जी0ए0 इंफ्रा0 एजंेसी के द्वारा किये जा रहे महवारी ग्राम समूह पाइप योजना, रक्की बाबा एजेंसी द्वारा दाती ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना, जी0बी0पी0आर0 एजेंसी द्वारा लेंड़ुकी ग्राम समूह पाइप योजना, मल्टी अर्बन एजेंसी द्वारा कराये जा रहें मानिकपुर ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के प्रगति की समीक्षा की। उन्होने समस्त कार्यदायी संस्थाओ को निर्देशित करते हुये कहा कि तकनीकी क्षमता एवं कार्मिको की संख्या बढ़ाते हुये कार्य में तीव्रता लायी जायें ताकि भारत सरकार एवं राज्य सरकार इस महत्वाकांक्षी योजना को निर्धारित समय के अन्दर पूरा किया जा सकें। उन्होने कहा कि सभी परियोजनाओ पर गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जायें। गुणवत्ता खराब पाये जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेंन्द्र कुमार वर्मा के अलावा सभी कार्यदायी संस्थाओ के अधिकारी उपस्थित रहे।
मेधा इंजीनियरिंग एजेंसी के द्वारा कराये जा रहें कार्यों पर नाराजगी
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5