आज दिनांक 18.08.2021 को समय 06.30 बजे के करीब थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत अदलपुरा में एक कार (यूपी 64डब्ल्यू 0299) द्वारा मोटरसाईकिल सवार को धक्का मार दिया गया, जिससे मोटरसाइकिल सवार दिनेश कन्नौजिया पुत्र मन्नू प्रसाद उम्र 22 वर्ष निवासी चौक बाजार चुनार मीरजापुर, नंदिनी कन्नौजिया पुत्री दिलीप कन्नौजिया उम्र 19 वर्ष व अनुराग कन्नौजिया पुत्र दिलीप कन्नौजिया उम्र 16 वर्ष निवासीगण दनियालपुर थाना सारनाथ वाराणसी गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर चौकी प्रभारी अदलपुरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचकर सभी घायलों को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चुनार भिजवाया गया जहॉ से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर किया गया है। थाना चुनार पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
होम समाचार