*आज दिनांक 22.03.2021 को समय 20:30 बजे के करीब थाना विंध्याचल क्षेत्र अंतर्गत कठवैया पुल गैपुरा के पास एक ट्रैक्टर से मोटर साईकिल में धक्का लग गया, जिससे मोटर साईकिल सवार सुभाष केशरवानी पुत्र केदारनाथ निवासी हरगढ़ थाना जिगना मीरजापुर घायल हो गए, सूचना पर चौकी प्रभारी गैपुरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा हेतु एम्बुलेंस के माध्यम से हॉस्पिटल भेजवाया गया है आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।*
मोटरसाइकिल चालक सुभाष केसरवानी सड़क हादसे में गंभीर घायल, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5