मोटरसाइकिल व साइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार गंभीर घायल, मिर्जापुर

17

*आज दिनांक 05.06.2020 को समय लगभग 18.00 बजे थाना लालगंज के चौकी संतनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पथरौर के पास लालगंज कलवारी मार्ग पर मोटरसाईकिल सवार व साईकिल सवार में एक्सीडेन्ट हो जाने के कारण मो0सा0 सवार कमलेश पुत्र दयाशंकर निवासी सिकटा थाना हलिया जनपद मिर्जापुर उम्र करीब-35 वर्ष गंभीर रुप से घायल हो गये, सूचना पर चौकी प्रभारी संतनगर द्वारा घायल को अस्पताल भेजकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*