समाचारमोदी जी ने चुनाव के दरमियान जो वादा किया था उसको पूरा...

मोदी जी ने चुनाव के दरमियान जो वादा किया था उसको पूरा किया-बलराम जयसवाल

MIRZAPUR-बिहसड़ा के ग्राम प्रधान ने क्षेत्रीय लोगों को मिठाई बांटकर केंद्र की सरकार के निर्णय की सराहना की |क्षेत्रीय लोगों ने भारत माता की जय ,वंदे मातरम के नारों से देश भक्ति का माहौल तैयार किया| बलराम जयसवाल ने कहा कि केंद्र की सरकार के द्वारा देश हित में और जनहित में निर्णय लेकर मोदी जी ने चुनाव के दरमियान जो वादा किया था उसको पूरा किया| आज 56 इंच का सीना हर भारतीय का हो गया है |56000 सैनिक जम्मू कश्मीर में उतारकर 56 इंच के सीना को दोबारा दिखा दिया | बलराम जयसवाल ने कहा कि जो काम पूर्व की सरकारें नहीं कर सकी वह आज भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की सरकार ने कर दिखाया है इससे देश का सीना चौड़ा हुआ है |जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित राज्य में शामिल करने के ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि लद्दाख को जम्मू कश्मीर से अलग राज्य बनाने का भी आवश्यकता थी जिसको केंद्र की सरकार ने कर दिया है अब वहां के भी लोग केंद्र सरकार के द्वारा जारी तमाम योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं