समाचारमौके पर ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया-MIRZAPUR

मौके पर ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया-MIRZAPUR

9453821310- जनपद मीरजापुर पीआरवी 1102 थाना अहरौरा अन्तर्र्गत दिनांक 17.03.2018 को समय 14.17 बजे कालर प्रमोद कुमार ने सूचना दिया ग्राम सरिया में मेरे भार्इ मुझे जान से मारने की कोशिश कर रहे हैैै, इस सूचना पर उक्त पीआरवी तत्काल मौके पर पहुची तो देखा कि माके पर भीड़ लगी थी। जानकारी की गयी तो पता चला कि कालर प्रमोद कुमार के सगे भार्इ अशोक सिंह व इनके पिता आदित्य सिंह के बीच में पिछले कर्इ दिनो से पैसे को लेकर विवाद चल रहा था। आज दोनो काफी ज्यादा विवाद कर लिए थे जिससे कालर के भार्इ अशोक सिंह ने अपने पिता को अन्दर से कमरा बन्द करके मार-पिट कर रहे थे। पीआरवी कर्मियों द्वारा कमरे का दरवाजा काफी मसक्कत के बाद खोलवाया गया तो अन्दर कालर के पिता जमीन पर पड़े थे और वही अशोक सिंह भी खड़ा था। पीआरवी कर्मी जब उसके पिता जी को उठाने लगे तो देखे कि उनकी मौत हो चुकी थी। पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्परता से मौके से ही अभियुक्त व वहॉ पड़े औजार(फावड़े) को अपनी अभिरक्षा में लेकर स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर मामले से अवगत कराया। पीआरवी कर्मियों की तत्परता से मौके पर ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया जिसकी प्रशंसा गॉव के लोगो व जनमानस द्वारा की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं