कारोबारयहा उपलब्ध है खादी के सस्ते सर्ट-MIRZAPUR

यहा उपलब्ध है खादी के सस्ते सर्ट-MIRZAPUR

नगर के तहसील परिसर के ठीक बगल स्थित बीएलजे मैदान मे खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा लगाये खादी प्रदर्शनी मे गेट से अंदर प्रवेश करते ही बाये तरफ सर्ट की विशेष सेल लगायी गयी है। इस सेल मे ब्रांडेड सर्ट दो सौ रूपये मे एक और तीन सौ रूपये मे दो सर्ट बिक रहे है। यहा दुकान पर बैठे जवाहरलाल जायसवाल ने बताया कि लुधियाना गारमेंट के सर्ट भारी छूट पर प्रदान किये जा रहे है। मात्र तीन सौ मे हर साईज के दो सर्ट दिये जा रहे है। जिसकी बिक्री काफी अधिक हो रही है। कहा कि मिर्जापुर वासियो के लिए इतने कम दाम मे लुधियाना सर्ट पाने का शायद यह पहला अवसर है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं