युवक की धारधार हथियार से अज्ञात ने की हत्या-MIRZAPUR

30

अहरौरा – मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सरसवा में लगभग पैंतालीस वर्ष के एक सोये हुए युवक की धारधार हथियार से सिर में चोट पहुंचाकर हत्या कर दी गई है। ग्रामीणों की सूचना पर अहरौरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चुनार भेज दिया है।
लाल निगोटा पहने अपने बिस्तर पर मुरारी मिश्रा पुत्र लल्लन मिश्रा निवासी ग्राम सरसवा अपने मकान के बाहर बने झोपड़ी में रविवार की रात्रि में सोया हुआ था। जब सुबह हुई तो परिजनों ने मड़ई में सोये मुरारी मिश्रा को खून से लथपथ देखकर डायल 100 को फोन किया। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी राजेश चौबे के नेतृत्व भारी पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा जहाँ मुरारी मिश्रा मृत पाया गया और प्रथम दृष्टया उसके सिर पर भारी धारधार हथियार से चोट पहुंचाने के निशान थे। पत्नी नीलम मिश्रा ने पुलिस को इस संबंध में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के विरूद्ध तहरीर के आधार पर मु सं 134 धारा 302 अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच प्रारम्भ कर दी है। मृतक मुरारी मिश्रा की तीन पुत्रियां और दो पुत्र है जिनका पालन पोषण मृतक ठेले पर गोलगप्पे बेच कर करता था। इस हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है और रात्रि में बाहर खुले में सोने वाले व्यक्तियों के बीच दहशत का माहौल है। इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए सी ओ नक्सल रमाशंकर सिंह आदि पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।