समाचारयूपी और उत्तराखंड योगा राज्य चैंपियनशिप में बजाज स्कूल ने लहराया परचम-MIRZAPUR

यूपी और उत्तराखंड योगा राज्य चैंपियनशिप में बजाज स्कूल ने लहराया परचम-MIRZAPUR

आईसीएसई ,यूपी और उत्तराखंड योगा राज्य चैंपियनशिप में बजाज स्कूल ने लहराया परचम मिर्जापुर भगवंती एजुकेशन सेंटर कानपुर में आईसीएसई राज्य योगा चैंपियनशिप का आयोजन 17 व १८ अगस्त को वाराणसी जोन की तरफ से खेलते हुए बजाज स्कूल के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण व एक रजत पदक जीतकर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपना स्थान बनाया | राष्ट्रीय चैंपियनशिप रांची में होगा | 17 वर्ष की आयु वर्ग में बजाज स्कूल के उत्कर्ष मौर्या आकाश तेजस्वी व तनु शर्मा ने स्वर्ण पदक तथा अभय सिंह ने रजत पदक जीता |इस चैंपियनशिप में वाराणसी झांसी गाजियाबाद मेरठ लखनऊ ऐ लखनऊ बी कानपुर दक्षिणी कानपुर उत्तरी तथा इलाहाबाद जोन से 200 छात्रों ने प्रतिभाग किया था |जिसमें से बजाज स्कूल के छात्रों ने यह सफलता प्राप्त किया स्कूल के डायरेक्टर परितोष बजाज ने इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए टीम के सभी सदस्यों व छात्रों तथा अभिभावकों को बधाई देते हुए इनके अथक परिश्रम वह सहयोग को सफलता का कारण बताया |प्रधानाचार्य शिवानी कौशिक ने भी स्कूल की उपलब्धि पर सभी को बधाई दी तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की |विद्यालय की प्रार्थना सभा में छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं