यूपी-112 परिवहन शाखा मीरजापुर में आरक्षी तकनीकी के पद पर नियुक्त मोहसिन अहमद(पीएनओ-901000127) पुत्र अजमतउल्ला निवासी बरनतला थाना शाहगंज जनपद प्रयागराज, जोकि दिनांकः28.11.2023 से 03 दिवस आकस्मिक अवकाश पर रवाना होकर अपने घर गये थे, जहाँ दिनांकः30.11.2023 की रात्रि में करीब 22.00 बजे अचानक तबियत बिगड़ने पर पारिवारीजन द्वारा इलाज हेतु हास्पिटल ले जाने के दौरान मृत्यु हो गयी । मृतक मोहसिन अहमद वर्ष-1990 में पुलिस विभाग में आरक्षी तकनीकी के पद पर भर्ती हुए थे । नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
यूपी-112 परिवहन शाखा मीरजापुर में आरक्षी तकनीकी के पद पर नियुक्त मोहसिन अहमद की इलाज के दौरान मौत
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5