यूरिया खाद की उपलब्धता दो दिन में कराने का डी0एम0 मिर्जापुर ने दिया निर्देश

79

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 821310,

किसानों से अपील में जिलाधिकारी ने कहा कि खाद की नहीं होने दी जायेगी कमी

आवश्यकतानुसार ही लें किसान भाइ् खाद

मीरजापुर, 25 अगस्त, 2020- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने आज कलेक्ट््रेट सभागार में कृषि विभाग, सहकारिता, इफकों, पी0सी0एफ0 सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि जनपद के सभी समितियों पर उर्वरकों/यूरिया की उपलब्ध सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि दो दिन के अन्दर सहकारिता व इफकों का रैक जनपद में आ जायेगा, जिससे यूरिया की कमी नहीं होने पायेगी। जिलाधिकारी ने किसाना भाईयों से अपील करते हुये भी कहा कि जितनी आवश्यकता है उतनी की उर्वरक रखें अनावश्यक भण्डारण न करें और न ही खेतों में अधिक खाद का प्रयोग करें उन्होंने कहा कि जरूरत से अधिक खाद डालने से फसलों में कीट लगने की सम्भावना होती है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों ेस कहा कि जहां से भी रैका आना हो सम्पर्क कर दो दिन के अन्दर जनपद में उपलब्ध करायें उन्होंने कहा कि समय से न मिलने से खाद आने से कोई फायदा नहीं होगा, किसानों को समय से खाद उपलब्ध हो सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में प्राप्त रैक के अुनसार यूयरिया की उपलब्धता की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यूरिया मानके के अनुसार वितरण सुनिश्चित करायें तथा यह भी सुनिश्चित की जाये कि ओवर रेटि।ग न होने पायें। उन्होंने उप कृषि निर्देशक व जिला कृषि अधिकारी को निर्देर्शि्रत किया ि कवे औचक निरीक्षण करें ताकि कहीं भी गडबडी पाये तो कडी कार्यवाही जा सके। उन्होंने कहा कि यूरिया की कालाबाजारी व अधिक दाम बेचने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान उप निदेशकृ कृषि डा0 अशेक कुमार उपाध्याय, जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति, नोडल अधिकारी पी0सी0एु0, इफको व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।