समाचारराजगढ़ पुलिस द्वारा वध हेतु ले जाए जा रहे 34 राशि गोवंश...

राजगढ़ पुलिस द्वारा वध हेतु ले जाए जा रहे 34 राशि गोवंश बरामद व 04 अभियुक्त गिरफ्तार

*1.थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा वध हेतु ले जाए जा रहे 34 राशि गोवंश बरामद व 04 अभियुक्त गिरफ्तार-*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना राजगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जगंल के रास्ते वध हेतु ले जाए जा रहे 34 राशि गोवंशो को बरामद कर 04 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।दिनांकः 30.05.2023 को

प्र0नि0 राणाप्रताप यादव मय हमराह देखभाल क्षेत्र में भ्रमणशील/गस्त मे मामूर थे कि इसी दौरान मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि जगंल के रास्ते से तस्करों द्वारा कुछ राशि गौवंश ले जा रहे है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर 34 राशि गोवंश को बरामद करते हुए 04 नफर अभियुक्त 1.सुद्धू पुत्र स्व0सोम्मर नवासी बजाहुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर 2.

संजय कुमार पुत्र स्व0छोटे लाल निवासी जौगढ़ थाना चुनार जनपद मीरजापुर 3.हरिशंकर पुत्र स्व0मितई निवासी शक्तेशगढ रेक्शहवा पहडी थाना चुनार जनपद मीरजापुर 4.उमाशंकर पुत्र जीउत राम निवासी खटखरिया थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । उक्त के सम्बन्ध में

थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं-69/2023 धारा 3/5A/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।
*2.थाना पड़री पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं

अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः31.05.2023 को उ0नि0 विजय यादव व म0आ0 पूजा सिंह मय पुलिस बल द्वारा वारण्टी 1.रामबाबू उर्फ पिंटू पुत्र लुलुर 2.शकुंतला पत्नी लुलुर निवासीगण देवाही थाना पड़री जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।


*3.थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः31.05.2023 को उ0नि0 संजय कुमार सिंह मय पुलिस बल द्वारा वारण्टी सलीम पुत्र गबडू निवासी गरौड़ी थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।


*4.थाना चील्ह पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः31.05.2023 को उ0नि0 खुर्शीद अहमद मय पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र से अभियुक्त अनिल कुमार सरोज पुत्र महानन्द सरोज निवासी मवैया थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को 10 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व

बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चील्ह पर धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।
*5-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 26 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है—*
थाना को0कटरा-04
थाना को0देहात-08
थाना कछवां-01
थाना हलिया-01

थाना जिगना-02
थाना संतनगर-02
थाना अदलहाट-02
थाना जमालपुर-02
थाना अहरौरा-01
थाना मड़िहान-03

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं