समाचारराजस्थान इण्टर कालेज में एक परीक्षार्थी इलेक्ट्रानिक ब्लूट्थ से नकल करते हुये...

राजस्थान इण्टर कालेज में एक परीक्षार्थी इलेक्ट्रानिक ब्लूट्थ से नकल करते हुये पकड़ा गया



जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी वि/रा0 द्वारा परीक्षा केन्द्रो का किया गया निरीक्षण

कटरा कोतवाली को किया गया सुर्पुद की जा रही है विधिक कार्यवाही

मीरजापुर 21 अगस्त 2022- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक सामान्य चयन प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019 मीरजापुर के 17 केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा में लगभग 7200 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, इसमें से परीक्षा में 3532 परीक्षार्थी शामिल हुए, 3692 अनुपस्थिति रहे।
परीक्षा को नकल विहीन व पारदर्शी सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा बंसत इण्टर कालेज, बाबू लाल जायसवाल इण्टर कालेज में जाकर परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा परीक्षार्थियो आई0कार्ड व प्रवेश पत्र से फोटो पता आदि का मिलान कर देखा गया। बंसत इण्टर कालेज के निरीक्षण के दौरान एक कक्ष निरीक्षक के द्वारा आई0 कार्ड न लगाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी फटकार लगाते हुये आई0कार्ड लगाने का निर्देश दिया।
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शिव प्रताप शुक्ला में बीएलजे इंटर कालेज, एस जुबिली इंटर कालेज, राजस्थान इंटर कालेज, आदर्श इंटर कालेज आदि केंद्रों पर निरीक्षण किया।
अपर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि स्टैटिक मजिस्ट्रेट के द्वारा जाॅच के दौरान राजस्थान इंटर कालेज में परीक्षा दे रहा एक छात्र अनिल यादव पुत्र पंचम यादव निवासी वाराणसी रोल नम्बर 00086918 इलेक्ट्रानिक ब्लूटूथ के द्वारा नकल करते हुए पकड़ा गया, जिसे थाना कोतवाली कटरा को सुपुर्द किया गया। थाना कटरा के द्वारा नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -