समाचाररात भर रहा नए वर्ष की मस्ती --मिर्ज़ापुर

रात भर रहा नए वर्ष की मस्ती –मिर्ज़ापुर

मिर्जापुर में भी वैश्विक अंदाज में नए वर्ष 2020 के आगमन के मौके पर जनपद वासियों के अंदर भारी उत्साह व उमंग देखा गया नए साल के स्वागत की तैयारी के लिए जनपद मिर्जापुर के कोणार्क ग्रैंड होटल में एक रंगारंग भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था आयोजन की तैयारी काफी समय पूर्व से ही किया जा रहा था।मिर्जापुर में भी वैश्विक अंदाज में नए वर्ष 2020 के आगमन के मौके पर जनपद के संभ्रांत व नामचीन हस्तियों की उपस्थिति में होटल का बाग बगीचा एतेहसिक पल का गवाह बना।सभी मेहमान गानों ,संगीत व गीत की धुनों में थिरक रहे थे।क्या महिला क्या पुरुष क्या उम्रदराज सभी उत्साहित दिखे ।बारह बजे तक चलने वाले इस आयोजन में लोग इतने खो गए थे कि पार्टी में कब दिन हो गया पता ही नहीं चला, भोर तक चलने वाला इस कार्यक्रम से कोइ हटने को तैयार ही नहीं प्रतीत हो रहा था ।घड़ी में ठीक बारह बजते ही पीयूष श्रीवास्तव पुलिस उपमनिरिक्षक विंध्याचल मंडल के द्वारा केक काटा गया उपस्थित जनसैलाब से नववर्ष प्रेमियों ने शैंपेन खोलकर हैप्पी न्यू ईयर को विश किया। उत्साहित मेहमानों के द्वारा हैप्पी न्यू ईयर के उद्घोष से समूचा वातावरण नए साल के आने का एहसास करा रहा था। रंगारंग इस भव्य कार्यक्रम के सफलता के बाद कोणार्क ग्रैंड होटल के जनरल मैनेजर अनंत कुमार साह ने जनपद वासियों को नववर्ष की शुभकामना दी और कहा कि जनपद वासियों का यह कार्यक्रम जनपद वासियों के बदौलत ही सफल हुआ है हालाकी जनपद मिर्जापुर के अलावा वाराणसी और इलाहाबाद जनपद से भी लोग इस कार्यक्रम में सपरिवार सम्मिलित दिखाई दिए । पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल मंडल भी अपने पूरे परिवार के साथ इस कार्यक्रम में शामिल थे ।बेहतर व्यवस्था और भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कार्यक्रम के समापन के पश्चात मशहूर गायिका अंतरा भट्टाचार्य ने कहा कि जनपद मिर्जापुर के लोग बहुत अच्छे हैं यहां आने के पहले डर लग रहा था लेकिन यहां आने के बाद स्थानीय निवासियों के बारे में बेहतर जानकारी हो पाई ।लगातार 5 घंटे तक मुंबई से आए दोनों संगीत की दुनिया के नौजवान बादशाह ने अपने संगीत के माध्यम से शमा को बांधे रखा था ।कार्यक्रम में मौजूद तमाम लोगों ने इन दोनों कलाकारों के साथ गाना गाकर नए वर्ष की शुरुआत की ।एक से बढ़कर एक लाजवाब लजीज व्यंजनों का लोगों ने लुफ्त भी उठाया लगातार चल रहे ड्रिंक व स्नैप्स ने लोगों की मस्ती चार गुना कर दी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं