समाचाररामलीला ,भरत मिलाप, नवरात्र आदि तमाम पूजा पाठ का कार्यक्रम घरों में...

रामलीला ,भरत मिलाप, नवरात्र आदि तमाम पूजा पाठ का कार्यक्रम घरों में ही मनाएं

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

*जनपद के विभिन्न थानों पर आगामी शारदीय नवरात्रि/दुर्गा पूजा/रामलीला/रावण दहन/भरत मिलाप के दृष्टिगत सम्भ्रान्त/सम्मानित व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर शासनादेश के बारे में दी गयी जानकारी —*
आज दिनांक 13.10.2020 को जनपद के विभिन्न थानों पर आगामी शारदीय नवरात्रि/दुर्गा पूजा/रामलीला/रावण दहन/भरत मिलाप के दृष्टिगत क्षेत्र के सम्भ्रान्त एवं सम्मानित व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर शासनादेश के बारे में दी गयी तथा वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एवं सुरक्षा के एहतियात बरतते हुए अपने अपने घरों में पूजा-पाठ करने एवं शासन की गाईड लाइन का पालन करने की अपील की गयी । उक्त पीस कमेटी की बैठक थाना कोतवाली शहर पर क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर द्वारा, थाना कोतवाली कटरा पर क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा द्वारा, थाना चील्ह पर प्रभारी निरीक्षक चील्ह द्वारा, थाना कछवां पर प्रभारी निरीक्षक कछवां द्वारा, थाना पड़री पर क्षेत्राधिकारी सदर व प्रभारी निरीक्षक पड़री द्वारा, थाना चुनार पर उप जिलाधिकारी चुनार, क्षेत्राधिकारी चुनार व प्रभारी निरीक्षक चुनार द्वारा, थाना अदलहाट पर क्षेत्राधिकारी चुनार व प्रभारी निरीक्षक अदलहाट द्वारा, थाना जमालपुर पर थानाध्यक्ष जमालपुर द्वारा, थाना मड़िहान पर उप जिलाधिकारी मड़िहान, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन व प्रभारी निरीक्षक मड़िहान द्वारा, थाना अहरौरा पर थानाध्यक्ष अहरौरा द्वारा, थाना लालगंज पर उप जिलाधिकारी लालगंज व प्रभारी निरीक्षक लालगंज द्वारा, थाना हलिया पर प्रभारी निरीक्षक हलिया द्वारा व थाना जिगना पर थाना प्रभारी जिगना द्वारी की गयी ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं