समाचारराष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल ने आम जनता की समस्याओं को सुना-MIRZAPUR

राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल ने आम जनता की समस्याओं को सुना-MIRZAPUR

आज दिनांक 10.09.2017 को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, के आज भरूहना स्थित संसदीय जन सम्पर्क कार्यालय पर जनता दरबार लगाकर अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल ने जिले भर से आई आम जनता की समस्याओं को सुना अधिकतर समस्यायें बिजली, पानी, सडक, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष, विद्युतीकरण को लेकर रही है, जनता दरबार में मीरजापुर नगर के बथुआ वार्ड के नि0 सभासद शिवकुमार सिंह संगमोहाल वार्ड की नि0 सभासद उषा विश्वकर्मा के नेतृत्व में मोहल्ले वासियों नें बथुआ वार्ड के मोहल्ले मुनीम गली, मालवीय गली, चोरवाबारी, अग्रवाल कालोनी, ओम नगर कालोनी, नेता चाट वाली गली, शायर मां मंदिर गली में आंशिक विद्युतीकरण के स्थान पर निम्न स्थानों पर विद्युत पोल वन्स कन्डेक्टर तार लगवाने की मांग की ब्लाक लालगंज के ग्राम निवासी मुन्नू पटेल ने सिरसी नहर का पानी राजबहा में टेल तक नहीं पहुंचने के सम्बन्ध में अपनी बातों को रखा और बताया कि पानी न पहुंचने पर लगभग 100 बीघे की धान की फसल सूखने की कगार पर है ब्लाक पटेहरा ग्राम हरदीमिश्रपुर के निवासी ने गांव में ट्रान्फार्मर व विद्युत पोल के सम्बन्ध में जनता दरबार में अपनी बातों को रखा ग्राम पटेहरा ब्लाक हलिया निवासी अवधेश कुमार ने आवास मिलने के सम्बन्ध में अपनी बातों को रखा ब्लाक सीटी ग्राम टेढवां निवासी महेन्द्र प्रसाद, ग्राम चैकीदार को नियमित करने के सम्बन्ध में अपनी बातों को रखते हुए बताया कि मंहगाई के दौर पे मात्र 15 सौ रूपये में हम ग्राम चैकीदार का काम करते हैं जिसके कारण हम लोगोेे का परिवार की हालत ठीक नहीं है इस लिए हम ग्राम चैकीदार आप से आग्रह निवेदन करते हैें कि ग्राम चैकीदारों को उ0प्र0 सरकार द्वारा नियमित किया जाय और 15 हजार रूपये मानदेय किया जाय। ग्राम नियामतपुर कलां, निवासी सुरेश सिंह ने सिंचाई विभाग द्वारा किसानों की अधिग्रहित जमीन का मुआवजा न मिलने के सम्बन्ध में बातों को रखा एक एक करके सभी की बातों को सुनने के बाद अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल अतिशीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया जनता दरबार में मुख्य रूप से अपना दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद पाल, अपना दल (एस) जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, घनश्याम पटेल, राधेश्याम पटेल, संजय उपाध्याय, आनन्द पटेल, गोपाल दास शर्मा, सुधीर कुमार वर्मा, अभिषेक सिंह, दिनेश्वर सिंह, दुर्गेश पटेल, हर्षित पटेल, श्रवण मौर्या, सुरेश पाल, आदि प्रमुख सैकडो की संख्या में भाजपा अपना दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं