*आज दिनांक 09.06.2020 को दोपहर थाना पड़री क्षेत्र के रेलवे स्टेशन डगमगपुर व पहाड़ा के बीच रेलवे ट्रैक के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति उम्र-30 वर्ष का शव मिलने की सूचना पर थाना पड़री पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को में कब्जे लेकर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही थी।,मृतक का पहनावा लाल रंग की टी शर्ट, सफेद बनियान व नीले रंग की फुल लोवर पैन्ट है*
होम समाचार