समाचाररोटरी और रोट्रेक्ट क्लब के द्वारा स्कूलों में जाकर डेंगू से बचाव...

रोटरी और रोट्रेक्ट क्लब के द्वारा स्कूलों में जाकर डेंगू से बचाव की दी गई जानकारी


मीरजापुर! आज हमारा पूरा शहर जिस तरह डेंगू की चपेट में हैं अस्पताल में केवल डेंगू के मरीज़ भरे हैं, रक्तकोष में रक्त नही हैं , प्रतिदिन डेंगू से कितनी जाने जा रही हैं। इस प्रकोप को देख अब इसके रोकधाम और जागरूकता के लिए समाजसेवी संगठन भी आगे आए है। आज इसी क्रम में रोटरी और रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल के सदस्य नगर के भरुहना स्थित विशाल इंटर कॉलेज और सबरी स्थित आदर्श इंटर कॉलेज में पहुँचे जहाँ सदस्यों ने बच्चो को डेंगू के विषय मे उसके लक्षण , उपचार और रोकधाम की पूरी जानकारी बच्चो की दी। बच्चों को बताया कि आप स्वयं अपने घर और अगल बगल से इसकी शुरुआत करे, कहीं गंदा पानी जमा न होने दे और साफ़ सफाई का पूरा ध्यान दे। सभी बच्चों को सारे जानकारी से संलिप्त पोस्टर भी वितरित किया गया।

रोटरी अध्यक्ष महावीर सेठिया ने बताया कि हम लोगो का यह प्रयास हैं कि लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करे उनके दर को कम करे। आज इसी लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं।

रोट्रेक्ट सचिव नियति अग्रवाल ने बताया कि आज बच्चो को एक पोस्टर भी वितरित किया गया हैं जिसमे डेंगू के प्रति सारी जानकारियां लिखी हैं।आगे हम लोग डेंगू के बचाव के लिए छिड़काव का भी कार्य करेंगे।

आज इस कार्यक्रम में संजय सिंह गहरवार, आदित्य सिंह, मयंक गुप्ता, उदय गुप्ता, शिवांगी गुप्ता, मनोज अग्रवाल, अपूर्वा शुक्ला, शुभम जायसवाल, अभिषेक गुप्ता, अभिनव गुप्ता, साक्षी जायसवाल, सिमरन विज, प्राची जायसवाल ,विद्यालय के प्रबंधक भगवान सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -